सिरोही- मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि जनता ने साढे चार साल पहले उन्हें जिन उम्मीदों के साथ विधानसभा में भेजा था। क्षेत्र की जनता के साथ जो वादे किए थे, इन सालों में उन्हें पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी है। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में पिछले सत्तर सालों में जो कार्य नहीं हो सके वे इन साढे चार सालों के दौरान करवाए गए है। विधायक लोढ़ा शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
विधायक लोढ़ा ने कहा कि अपने इस कार्यकाल के दौरान वे निरंतर कार्य करते रहे है। कोरोना काल के दौरान भी जनता तकलीफ में थी उस समय भी वे निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए कार्य करते रहे। एक समय ऐसा भी आया जिस समय सभी प्रशासनिक अधिकारी कोरोना केशिकार हो गए थे। इसके बावजूद अस्पताल में भर्ती किसी कोरोना मरीज की जान ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाए इसके लिए जो संभव हुआ वह कार्य कर ऑक्सीजन की किसी प्रकार से कमी नहीं आने दी गई। विधायक ने विकास कार्यो को जिक्र करते हुए कहा कि सिरोही की जनता से उन्होंने मेडीकल कॉलेज खुलवाने का वादा किया था वह पूरा किया। इसके अलावा शिक्षा को बढावा देने के लिए सिरोही मे लॉ कॉलेज, महिला महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाने, संस्कृत महाविद्यालय, वेद विद्यालय खुलवाने सहित शिवगंज में कन्या महाविद्यालय, कैलाशनगर व कालंद्री में महाविद्यालय खुलवाने के अलावा कई विद्यालयों को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत करवाया गया है। इसकी एक ही वजह है और वह यह कि क्षेत्र का प्रत्येक बच्चा फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की स्नातक तक की शिक्षा अवश्य ग्रहण करे।यह तभी संभव होगा जब अभिभावक इस बात का संकल्प ले। उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तब दो पीढियां शिक्षित होती है।
इस मौके पर विधायक लोढ़ा ने पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 77 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
इन सभी परिवारों को योजना के तहत डेढ लाख रूपया मकान निर्माण के लिए प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर नगर पालिका के कनिष्ट अभियंता ललित भारद्वाज, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश डांगी, पार्षद हबीब शेख, राजेन्द्रसिंह राठौड, कस्तुर घांची, अल्पेश माली, मालमसिंह, जगवीरसिंह गोहिल सहित कई गणमान्य नागरिक उपिस्थत थे।