- Advertisement -
कैलाश नगर। कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र कैलाश नगर सिरोही पर पीएम किसान सम्मेलन किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त का हस्तांतरण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया ।जिसका सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया । केंद्र प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ चालू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल कुमार क्षेत्रीय अधिकारी इफको ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में किसानों को अवगत करवाया कार्यक्रम में जीएसएस अध्यक्ष उपस्थित क्षेत्र के लगभग 70 किसानों ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया । मौके पर सोसायटी अध्यक्ष ईशवर सिंह दहिया, गंगा सिंह देवड़ा,ओब सिंह देवड़ा, प्रतापसिंह दहिया, ओब सिंह डिगारसा,कैलाश भाई रावल,भोपाल सिंह राठौड़, धनाराम मिली,मांगी लाल प्रजापति, सोसायटी व्यवस्था पक भोपाल सिंह राठौड़, सरदार सिंह दहिया, समाराम माली,छैलसिंह, व अन्य किसानों ने भाग लिया।
- Advertisement -