Tuesday, December 24, 2024
Homeप्रशासनतखतगढ़ पटवार घर मुख्यालय पर 31जुलाई को लगेगी बोलियां,तहसीलदार ने नगर में...

तखतगढ़ पटवार घर मुख्यालय पर 31जुलाई को लगेगी बोलियां,तहसीलदार ने नगर में चस्पा करवाई सूचना

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)।तखतगढ़ के विवाद ग्रस्त शुदा कृषि भूमि के एक साल काश्त कार्य के लिए पटवार घर मुख्यालय पर 31जुलाई को लगेगी बोलियां लगेगी।तहसीलदार सुमेरपुर ने नगरपालिका,पटवार भवन,आम चौराहाे पर पूर्व सूचना चस्पा करवाई है। नायब तहसील दशरथसिंह भी बोलियों में उप तहसील के गांवों के काश्त के लिए प्रेरित कर रहे है। दरअसल,तखतगढ़ के खसरा नं. 179 रकबा 3.62 किस्म नहरी,द्वितीय खसरा नं. 182 रकबा 500 है किस्म नहरी द्वितीय खसरा न. 183 रकबा 0.06 हेक्ट किस्म गैर मुमकिन बेरा एवं खसरा नं. 184 रकबा 3.78 हेक्टेयर नहरी द्वितीय कुल रकबा 12:46 को एक साल काश्त हेतु दिनांक 31जुलाई 23 को प्राप्तः 10 ए.एम. से 5.00 पी.एम पर पटवार घर तखतगढ़ में उपस्थित होकर बोली लगा सकते है। बोलियों के निलामी की शर्तों के अनुसार बोली दाता को 5000/- रू. धरोहर राशि के रूप में भू.अ. निरीक्षक तखतगढ़ को जमा कराने होगें । अन्तिम बोली दाता को निलामी वाली की 1/4 राशि मौके पर ही बोली समाप्ति के पश्चात जमा करानी होगी। शेष 3/4 राशि उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय से स्वीकृत प्राप्त होने पर जमा कराने होगे।बोली के पश्चात् अन्य बोली दाता की धरोहर राशि 5000/- रू. पुनः लौटा दी जावेगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े