सिरोही ।(रमेश टेलर)जावाल नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में सीसी रोड का निर्माण कार्य शरू होने पर वार्ड वासियों ने आपत्ति जता कर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन दे कर सड़क कार्य को रुकवा कर नियमानुसार सड़क निर्माण करने की गुहार लगाई।
वार्ड वासी राधे श्याम मेवाड़ा ने बताया कि हमारे वार्ड में पहले से ही सीसी रोड बना हुआ हैं। जिस पर नए सिरे से सीसी रोड का कार्य पुराने सीसी रोड को हटाए बिना करने से हमारे मकानों में पानी भरने की संभावना जताई, ओर बताया कि सड़क पर सड़क का निर्माण होने से हमारे घरों के मुख्य दरवाजे भी सड़क लेवल से नीचे हो जाएंगे जिस कारण हमें बहुत परेशानी हो सकती है।
जिस पर पालिका अधिशासी राजपुरोहित ने वार्ड वासियों को उच्चीत कारवाही करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान राधेश्याम मेवाड़ा, प्रकाश सोनी, समेत वार्ड वासी साथ रहे।