सिरोही- (रमेश टेलर) गोल ग्राम पंचायत में शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच श्री मति इंद्रा रावल के हाथों हुआ। या दौरा सरपंच रावल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में संगठन व भाईचारे की भावना बढ़ती है। साथ ही खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद में हमेशा एक पक्ष की हार और एक पक्ष की जीत होती है इसमें किसी भी प्रकार की खिलाड़ी को अन्य खिलाड़ी से रंजीश नहीं रखनी चाहिए हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान विधालय प्रधानाचार्य दलपत सिंह आढ़ा ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में लेखराज ओझा, पप्पाराम मेघवाल,रमेश टेलर कुलदीप रावल, सोसाइटी व्यवस्थापक मदन लाल, पटवारी ललिता चौधरी व विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व विद्यालय परिवार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।