- Advertisement -
राठौड़ ने की विधानसभा स्पीकर व पाराशर से विशेष मुलाकात
कैलाशनगर/ जयपुर. जालोर जिले के भीनमाल तहसील में आरडी फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्य की सराहना हो रही है।जितेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी वह जन अभाव निराकरण समिति के चेयरमैन पुखराज पाराशर जयपुर सिविल लाइंस में मुलाकात की ।वही आरडी फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्य की जानकारी दी,प्रशासन वह आरडी ग्रुप,आरडी फाउंडेशन सहयोग से नशा मुक्ति अभियान व बालिका चेतना शिविर व भीनमाल के विभिन्न गांवो में आरडी फाउंडेशन मोबाइल हेल्थ वैन गांव में समय सारणी के अनुसार जाती है और लोगों का निशुल्क इलाज करती है। फाउंडेशन की यह गर्व की बात है पूरी टीम ने मिलकर एक लाख से ज्यादा लोगो का इलाज निशुल्क किया है इस तरह के कार्य को लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन सिंह राठौड़ फाउंडेशन के कार्य को लेकर बहुत प्रभावित हैं डाँ.सीपी जोशी बहुत खुश हुए वही फाउंडेशन को प्रशंसा पत्र भी जारी किया है पुखराज पाराशर ने संस्थापक अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी ।
- Advertisement -