नायब तहसीलदार एवं पूर्व पार्षद के निवास पर पहुंचकर दी सांत्वना
तखतगढ़ (पाली)। पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ ने तखतगढ़ कस्बे में निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया।उन्होने मौके पर संवेदक के प्रतिनिधि से निर्माण की सामग्री को लेकर चर्चा की।
जाखड़ ने भवन के कक्षा कक्षों के अलावा मुख्य द्वार भवन का अवलोकन किया। इस मौके पर डीएमएमटी सदस्य एवं सुमेरपुर ब्लाॅक के सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह, क्रय विक्र्र्रय सहकारी समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, कांग्रेस नेता नेपालसिंह,खेमराज खारवाल चाणौद, सहवृत सदस्य खुर्शीद अहमद,ताराराम मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीणा, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी रमेश कुमार, खीमाराम मेघवाल, बरकत सिलावट, कच्ची बस्ती सुधार समिति के सदस्य रामचंद्र जीनगर,संजय हीरागर, महेश परिहार , पार्षद विक्रम खटीक, सूरज वाल्मीकि सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
–गहलोत ने प्रदेश में खूब करवाएं कार्य- पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खूब विकास कार्य करवाए। महिलाओं के मोबाइल वितरण के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर खाद्य सामग्री किट का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। जाखड़ ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए चिंरजीवि योजना जैसे सुखद योजना का बखान किया। उन्होने कहा कि तखतगढ़ में 4.50करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय भवन से बेटियों को अध्यापन में सहजता आएगी। भाजपा ने मुख्यमंत्री द्वारा रेवड़िया बांटने के आरोप के सवाल पर उन्होने कहा कि भाजपा तो शिकायत ही करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि प्रत्येक के खाते में धन राशि आएगी।वे आज दिन तक इंतजार कर रहे है।
नायब तहसीलदार एवं पूर्व पार्षद के निवास पहुंचे– पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ सोमवार को कस्बे के महावीर बस्ती निवासी एवं कोटड़ा नायब तहसीलदार तोलदास की माताजी के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक सभा में श्रद्धाजंलि दी।वही, खारचियावास में पूर्व पार्षद कानाराम प्रजापत के भाई प्रभूराम प्रजापत के निधन पर शोक सभा में शिरकत की।