तखतगढ़(पाली)।समीपवर्ती ढोला गांव निवासी प्रसिद्ध यू ट्यूबर शैलेष घांची को भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा राजस्थान के सोशल मिडिया विभाग में मोर्चा प्रकोष्ठ इंफ्लूंसर समन्वय में प्रदेश सह -प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया। घांची की नियुक्ती के बाद लाखों प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर छा गई है।घांची के प्रशंसकों में बधाई देने की होड़ मची हुई है।घांची के सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक हैं जिससे पार्टी कि योजनाओं रीती निती को आम आवाम तक पहुँचाकर पार्टी को मज़बूती प्रदान करेंगे।घांची ने बताया कि पार्टी द्वारा उस पर भरोसा रख कर जो दायित्व दिया गया। उसे वे पूरी ताक़त के साथ पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी को मज़बूती प्रदान करेंगे ।
इस नए दायित्व के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के अलावा मोर्चों के प्रदेशाध्यक्षों व पाली सांसद पी पी चौधरी व सोशल मिडिया प्रदेश संयोजक धनराज सोंलकी और हीरेंद्र कोशिक का आभार व्यक्त किया ।