तखतगढ़ (पाली)।तखतगढ़ में रविवार देर रात बारिश से तापमान में गिरावट आई है। दो दिनों की उमस व गर्मी से नगरवासियों को राहत मिली है।बारिश से खरीफ की फसलों को जीवनदान मिला है।रविवार को तखतगढ़ में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सुबह से बादल छाए रहे।तापमान अधिकतम होने से गर्मी में बढ़ोतरी रही। तखतगढ़ जल संसाधन विभाग के डाक बंगले पर 5एमएम बारिश दर्ज की गई। अब तक तखतगढ़ में 951एमएम बारिश दर्ज की गई।
आज से 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम-21 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझूनु और झालावाड़ में हल्की बारिश।
22 अगस्त- अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, बूंदी और झालावाड़ में मेघगर्जन और वज्रपात।
23 अगस्त- अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी और झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात।
बंगाल की खाड़ी में बन गया ऐसा तंत्र, अब रफ्तार पकड़ेगा-पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए तो मानसून की ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) बीते एक पखवाड़े से हिमालय की तलहटी की तरफ शिफ्ट हो रखी है, जिसकी वजह से उत्तराखण्ड और आसपास के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन के नीचे सरककर राजस्थान के ऊपर सामान्य स्थिति पर आने पर ही यहां अच्छी बारिश की उम्मीद बंधेगी। सामान्यत: ट्रफ लाइन मानसूनी सीजन में उत्तर की ओर शिफ्ट होती ही है, लेकिन इस बार यह ब्रेक काफी लम्बा हो गया।