Tuesday, December 24, 2024
Homeहलचलपावेश्वर महादेव के इतिहास पर फिल्माए जा रहे गीत की शूटिंग का...

पावेश्वर महादेव के इतिहास पर फिल्माए जा रहे गीत की शूटिंग का शुभारंभ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

-कलाकार जीवाराम स्वयं ने गीत पर नृत्य के दृश्य को कैमरा में किया कैद

-आगामी दिनों में यह गीत यूट्यूब पर होगा अपलोड

तखतगढ़ (पाली)। सिर पर लाल पगड़ी पहनकर नृत्य करते गायक कलाकार जीवाराम…, गीत के नृत्य के वीडियों की शूटिंग उतारता कैमरामैन.., शूटिंग के दृश्य को देखने को उमड़े ग्रामीण..। कमोबेश ये नजारा तखतगढ़ के समीप पावा गांव के प्रसिद्ध आस्था के केन्द्र पावेश्वर मंदिर में देखने को मिला।दरअसल, पावा युवा मित्र मंडल ने बीते दिनों तखतगढ़ में विपरजॉय में पानी की आवक के बाद फिल्माये गए गीत को देखकर पावेश्वर के इतिहास को लेकर एक गीत मय वीडियों को लेकर चर्चा हुई। आगामी दिनों में यह गीत यूट्यूब पर अपलोड होगा। मंडल ने सोशल मीडिया पर राशि एकत्रित करने का आव्हान किया। करीब 40 हजार एकत्रित हुए। उसके बाद गीत को लेकर गायक कलाकार जीवाराम से बात कर गीत लिखवाया गया। इन दिनों पावा गांव के पावेश्वर मंदिर पर वीडियो शूटिंग का शुभारंभ किया गया। गांव के अलग अलग स्थानों पर शूटिंग का दौर चलेगा। करीब एक घंटे का वीडियों के लिए दृश्य फिल्माए जाएगें।

गांव में होर्डिंग लगाए – वीडियों में सहयोग देने वालों के फोटों के होर्डिंग बनाकर गांव में लगाया जा रहा है। ऐसे में उनका भी गांव में सहयोगी का नाम भी ग्रामीणों तक पहुंच सके।

इनका कहना है- पावेश्वर गांव का इतिहास काफी पुराना एवं प्रसिद्ध है। ऐसे में उज्जैन के पावेश्वर की याद तरोताजा होगी। कांतिलाल, सदस्य, युवा मित्र मंडल।

– कांतिलाल से बातचीत के बाद गीत की रिकार्डिंग हुई। अब वीडियों की शूटिंग में दृश्य के शूट किए जा रहे है। गीत में … अरे पाली रे जिलो ने कोई गोडवाड री धरती, कोई पावा जेडी नगरी!  जीवाराम, गायक कलाकार।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े