तखतगढ़(पाली)। युवाओं को बाबा साहब के उद्देश्य को बताने के लिए तीन जिलों केले प्रवास पर निकले पूर्व डीआईजी ओटाराम रोहीन गुरुवार को सुमेरपुर पहुंचे।पाली,जालोर व सिरोही के प्रवास पर निकलते हुए सिरोही से आते हुए जवाई नदी किनारे अंबेडकर उद्यान पहुंचे।जहां सहवृत सदस्य शैतान कुमार के सानिध्य मे युवाओं व महिलाओं ने पूर्व डीआईजी रोहीन का बाबा साहब अम्बेडकर उधान में माला पहनाकर स्वागत किया।रोहिन द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर युवाओ को बाबा साहब के सद् मार्गों पर चलने एवं उनके उद्देश्य को आत्मसात करने का आव्हान किया।अपनी जोश भरे अंदाज़ में उन्होने बाबा साहब एक संघर्षिल व्यक्ति बताया।रोहीण ने कहां कि बाबा साहब ने संघर्ष कर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया था।संगठित रहो,संघर्ष करो और शिक्षित बनो और समाज का नाम रोशन करो।कार्यक्रम में जसवंत मेघवाल, ललित कुमार, सुरेश मेघवाल, भंवरलाल कोरटा ,कमलेश चौहान मनोज सांवरिया ,गजेंद्र दहिया, वसंत दहिया ,मांगीलाल मेंशन, ईश्वर लाल ,नरपत मेघवाल, गजरा देवी, पवनी देवी ,भवानी देवी, सूरज देवी ,महिला मंडल उदरी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।