सुमेरपुर न्यायालय के जरिए दायर इस्तगासे के आधार पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ लगाया आरोप
तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के बलाना निवासी एक विवाहिता की शादी के पांच साल बाद उसकी कोख सूनी रही तो ससुराल पक्ष ने उसे घर से बेघर कर दिया।इतना ही नही बाइक की अवैध मांग पूर्ण नही करने पर उसके साथ मारपीट की। सुमेरपुर न्यायालय के जरिए दायर इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बलाना निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पांच वर्ष पूर्व बिरामी निवासी नेमाराम मीणा के साथ सामाजिक व हिन्दू रिती रिवाज अनुसार विवाह हुआ था। विवाह के समय उसके माता द्वारा दान स्वरूप सोने व चांदी के जेवरात में सोने का मंगलसूत्र, सोने के कानो के टोपीस, चादी कि पायजब, चांदी की गाय, चांदी का कन्दोरा तथा गेस चुल्हा, पेटी, कोटी, चांदी के कडे व अन्य घरेलू सामान देकर ससुराल भेजा था। शादी के एक वर्ष तक ससुराल पक्ष का व्यवहार ठीक ठाक रहा। एक वर्ष पश्चात् पति नेमाराम, सास सुखीदेवी, बड़े ससुर बगदाराम,जो उसको छोटी छोटी बातो पर ताने देकर कहता कि अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ हैं, हमे बच्चा चाहिये व अवैध दहेज कि मांग को लेकर उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करना शुरू किया। बार बार छोटी छोटी बात पर ताने देकर कहते है कि दहेज में 5लाख पीहर में लेकर आ। आप पास के लोगो व रिश्तेदारों को बोलती हैं कि ये तो बांझ हैं व दहेज में कुछ भी लेके नहीं आईं। ससुराल बिरामी में सास व पति द्वारा परेशान करने पर अपने माता व पीहर वालो को उक्त घटना बताई। तब उसके माता ने कहा कि धीरे धीरे सब ठीक होगा। जनवरी 2020 में पति नेमाराम ने उसको कहा कि मोटरसाईकिल खरीद करनी है तेरे घर से 50,000-रूपये लेकर आना। वरना ससुराल में कोई काम नहीं हैं। तब डर के मारे विधवा माता से 10,000 लाकर नेमाराम को दिये।तब ससुराल में रहने दिया। रिपोर्ट में बताया कि पति शराब का नशा करता है।उसके जेवरात व टोपीस चोरी कर बेच कर शराब पी गया। कमरे में बंद कर जान से मारने कि कोशिश करता और ना ही खाने को देता। पीहर पक्ष गरीब होने व पिता नहीं होने से सब कुछ अपने दाम्पत्य जीवन को बचाने के खातिर हर पीड़ा को सहन करती रही। 8अगस्त पति नेमाराम शराब पीकर घर आया।उसको कहा कि रूपये कि जरूरत हैं। माँ से रूपये लेकर आओ।रूपयों की भरपाई नही करने पर उसके साथ पति ने मारपीट की। जिसससे उसके चोटे आई। पुलिस ने धारा 498 (ए), 323, 406 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।