तखतगढ़ (पाली)। सल्फॉस की गोलियां खाऩे से दुजाना निवासी एक जने की मौत हो गई।परिजनों ने पुलिस को बताया कि काम-काज को लेकर और पारिवारिक टेंशन के चलते वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। पुलिस को उसके पास जो बैग था । उसमें सल्फॉस की गोलियों के चार पैकेट, और दस्तावेज मिले।जानकारी के अनुसार तखतगढ़ के समीप दुजाणा निवासी विमल कुमार त्रिवेदी(45) पुत्र गुलाबशंकर ब्राह्मण,जो बुधवार दोपहर को नेतरा पुल के नीचे बैठा था। उसकी तबीयत खराब थी। एक टैक्सी वाले को उसने सुमेरपुर हॉस्पिटल ले जाने को कहा। रास्ते में वह उल्टियां करता रहा। सुमेरपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सामने आया कि उसने सल्फॉस की गोलियां खा लीं। हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया। पाली लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।