–विजेता टीम काे 11 हजार ईनाम देंगे
तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर नगर में जवाई बांध राेड़ स्थित हाेटल राधे कृष्ण के बाहर स्टार क्लब की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही हांडी फाेड़ कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयाेजित किया जाएगा। स्टार क्लब अध्यक्ष सुभाष चावरिया ने बताया कि 8 सितबंर की शाम काे भव्य दही हांडी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि बालश्रम बाेर्ड पूर्वं उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह निंबाड़ा, डीएमएफटी सदस्य सुमेरसिंह मनवार, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियाें के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रेन पर दही हांडी लगाकर प्रतियाेगिता अायाेजित हाेगी जिसमें सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से काेई भी भाग लेकर मटकी काे फाेड़ सकेगा। मटकी फाेड़ने वाली टीम काे 11 हजार रूपए ईनाम से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम काे लेकर जवाई बांध राेड़ पर लाईटिंग की जाएगी व दर्शकाें के देखने के लिए दाे एलईडी वाॅल लगाई जाएगी। आयाेजन की तैयारियाें काे लेकर उपाध्यक्ष कमलेश चौहान, कोषाध्यक्ष कैलाश तीरगर, महासचिव मनोज चावरिया, सचिव ललित, सहवृत सदस्य शैतान कुमार छाेटु, विजेन्द्र गाेयल, विकास चावरिया, अजय चावरिया, नरपत मेघवाल, गजेन्द्र दहिया, कैलाश गाेयल, लखन मीणा समेत अन्यजन तैयारियाें में जुटे हुए है।