संभागीय आयुक्त को सौपा ज्ञापन
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे सहित आस-पास के गांवों में इस बार अतिवृष्टि से फसलें खराब हो गया। एक दिवसीय सुमेरपुर दौरे पर आई संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 18जून को तखतगढ़ क्षेत्र में बिपरजाॅय तूफान आया। तूफान से 36घंटे तक तेज बारिश हुई। वही, 10जुलाई को भी फिर बारिश होने से किसानों की बोई खरीफ की फसल नष्ट हो गई। इस अतिवृष्टि के कारण किसानों की गाढ़ी कमाई पानी में बह गई। ऐसे में समय पर मुआवजे के लिए राज्य सरकार को अवगत करवाने के लिए गिरदावरी की मांग की है। जिससे फसल बीमा का भी लाभ मिल सके।
–इनका कहना है- हां, किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त महोदया के ज्ञापन सौंपकर गिरदावरी की मांग की है। नाथूराम मेघवाल, किसान,तखतगढ़।