–कोसेलाव के सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है महिला कारचालक
-पुत्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बड़गावड़ा-अनोपपुरा मध्य वेरा नाडी के समीप महिला कारचालक की टक्कर से राह चलते चरवाहे की मौत के मामले में पुलिस ने शव का पाली के बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर कोसेलाव में सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवारत महिला कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक कार चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि अनोपपुरा निवासी घीसाराम देवासी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि 5सितबंर सुबह 9बजे पिता पीराराम, जो अनोपपुरा से बड़गांवडा के तरफ सड़क पर भैंस लेकर जा रहे थे। भैस आगे चल रही थी। पिता वेरानाडी (मामाजी का मन्दिर) के पास पहुंचे तो पीछे से एक सफेद रंग की स्कोडा कार चालक ने कार को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर साइड मे चल रहे उसके पिता को पीछे से टक्कर मारी। जिससे पिता रोड पर गिर गये।उनके सिर में गंभीर चोटे आई। मौके पर ही वे बेहोश हो गये। घटना स्थल से पिता को वह उसी कार में लेकर बांगड हॉस्पीटल पाली ले आये। जहां पर डॉक्टरो ने जांच पर मृत घोषित किया।घटना स्थल के पास खेत में काम कर रहे नारायण लाल निवासी अनोपपुरा व प्रकाश ने देखा। मौके पर प्रकाश ने फोन कर घटना की जानकारी दी। तब वह मौके पर पहुंचा। प्रकाश व उसने कार चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रियंका चैधरी पत्नी पवन चैधरी बताया। कार चालक प्रियंका चैधरी कोसेलाव अस्पताल में नौकरी करती है। जिसको वह एवं प्रकाश पहले से जानते हैं। जो प्रतिदिन चाणोद से कोसेलाव कार लेकर जाती है।ं उक्त घटना कार चालक प्रियंका चैधरी द्वारा कार को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर साइड में चल रहे पिता को पीछे टक्कर मारने से घटित हुई।