- Advertisement -
कैलाशनगर । निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नारादरा से जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले चरण में दो टीमों को ग्रामवासियों व विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रस्थान करवाया गया।
छात्र-छात्रा 19 वर्ष की हैंडबॉल टीमों ने क्रमश दांतराई व किवरली के लिए प्रस्थान किया।टीम कोच के रूप में सुश्री दीपिका सुहल,रामलाल कलासुआ एवं प्रभारी थानाराम मेघवाल साथ रहेंगे।इस अवसर पर विद्यालय परिवार व समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा समस्त ग्रामवासियों व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।नारादरा यूथ क्लब,समस्त ग्रामवासियों एवं युवा उधमियों के सहयोग से खिलाड़ियों को खेल-ड्रेस उपलब्ध करवाई गई एवं खेल प्रतियोगिता में आने जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी की गई।समस्त खिलाड़ियों ने उक्त व्यवस्था की सराहना करते हुए खेल में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास दिलाया।प्रधानाचार्य रमेश कुमार रावल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें समस्त भामाशाहों की सूची उपलब्ध करवाते हुए विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान वरिष्ठ नागरिक प्रतापराम राजपुरोहित, भंवरलाल राजपुरोहित, देरावरसिंह , ताराराम राजपुरोहित,युवा व्यवसायी, गिरधर राजपुरोहित,वरिष्ठ शिक्षक केसाराम देवासी, रामलाल कलासुआ,सुश्री दीपिका सुहल, थानाराम मेघवाल एवं राजेन्द्रसिंह नारादरा समेत प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
- Advertisement -