आहोर। जवाई बांध पूरी तरह से छलक गया है बांध का गेज 61fit से ऊपर है वही जवाई नदी में पानी छोड़ने को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा अलर्ट आदेश जारी किया है । इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन पर जालोर जिले के जवाई नदी के किनारे बसे अलर्ट किया है।इस दौरान एडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीएम कुसुम लता चौहान ,तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने जवाईनदी के किनारे बसे गांव का दौरा किया और लोगों को नदी से दूर रहने की अपील की गई। वही नदी से मवेशियों को भी दूर रखने की हिदायत दी है प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और लोगों को जवाई नदी से दूर रहने हेतु अपील की गई है बता दे की जवाई बांध के गेट जल्द खुल सकते हैं हालाकि समय निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन बांध में पानी की आवक और भराव क्षमता को देखते हुए जल्द ही जवाई बांध के गेट खुल सकते हैं।
जवाई बांध के गेट खुलने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, किया गांवों का दौरा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
अन्य खबरे