Monday, December 23, 2024
Homeजिलाखेत मालिक के समर्थन में थाना पहुंचे पावा के ग्रामीण

खेत मालिक के समर्थन में थाना पहुंचे पावा के ग्रामीण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली) थाना क्षेत्र के पावा गांव में अपने खेत में बरसात के दौरान बहाव मे आई बालू मिट्टी को हटाकर टैक्टर भरकर अंयत्र खाली करने के दौरान रायॅल्टी ठेकेदार के प्रतिनिधियों द्वारा टैक्टर के थाने लाकर खड़ा करवाने के मामले में मंगलवार को ग्रामीण लामबंद होकर थाने पहुंचे। उन्होने थाना प्रभारी कैलाशदान को ज्ञापन सौंपा। थाना प्रभारी ने खसरा का मौका मुआयना कर खनिज विभाग को रिपोर्ट से अवगत करवाने का आश्वासन दिय। ज्ञापन में बताया कि पावा निवासी भोपालसिंह पुत्र जुहारसिंह रजपुत के सह खातेदार का संयुक्त स्वामित्व एवं कब्जा काश्त भूमि पावा सीव में खसरा नंबर 1402, 1403, 1404, 1405,1406 कुल रकबा 5.10 हैक्टर की आई हुई है। पूर्व में आए बिपरजॉय तुफान व बारीश की वजह से नदी नालो का पानी मय मिट्टी बहकर खेतो में आई। ज्ञापन में बतायाा कि खेत पूर्णतया बारीश के पानी व मिट्टी के कारण बंजड व अस्त-व्यस्त हो चुके। नदी-नालो की मिट्टी खेतों में अब खेती करने लायक नहीं रही है। खेती के लिए 11सितबंर शाम को वे स्वयं का ट्रेक्टर ट्रोली को किराये पर करके खेतो में आई मिट्टी को ट्रोली में भरवाकर हटवा रहे थे। ट्रेक्टर चालक संजू पुत्र वीराराम मीणा निवासी-पेणावा हाल पावा,जो अपने मजदूरी से हमारे खेतो मे जमा मिट्टी भरवा रहा था। वहां रॉयल्टी विभाग का एक व्यक्ति अपना नाम पता तखतसिंह पुत्र श्री शैतानसिंह, जाति- राजपुत, निवासी-रोहडी (बाडमेर)हमारे खेत पर आया व ट्रेक्टर चालक संजू से टैक्टर को थाने लेकर आया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से खसरा संख्या का मौका मुआयना करते हुए चालान टैक्टर मालिक को राहत दिलाने की मांग की ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े