आहोर ।आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जयपुर के निर्देशानुसार नव चयनित राजीव गांधी युवा मित्र को ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनिल बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण करवाया।
राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार 11 नव चयनित राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन हुआ है वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
राजीव गांधी युवा मित्र मोती जोशी ने बताया की नव चयनित राजीव गांधी युवा मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे। सभी अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स जोड़ेंगे।
इस दौरान पृथ्वी सिंह,निराली गौड़,संतोष बामनिया,दीपिका शर्मा,कुलदीप सिंह, राण सिंह,लक्ष्मण सिंह,कालूराम मेघवाल,प्रवीण सरगरा,हनवंत सिंह, सूरज उपस्थित रहे।