सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया शव ,कल होगा पोस्टमार्टम
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के कोसेलाव सरहद में गणेश चौधरी के खेत में मूंग की फसल की कटाई कर रहे एक हार्वेस्टर में 11केवी के विधुत करंट लगने से नीचे खड़े एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया गया है। शव का गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मृतक के भाई को सूचना दे दी है। सूचना पर कोसेलाव चौकी से हैड कांस्टेबल जीवाराम राणा मय दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पंजाब प्रांत के फरीदकोट जिले के बामनवाला निवासी जसवीरसिंह (25)वर्ष पुत्र जगदीशसिंह सिक्ख, जो बुधवार को कोसेलाव में गणेश चौधरी के खेत में मूंग की फसल की कटाई के लिए चालक संदीपसिंह को बुलाया। साथ में जसवीरसिंह भी हार्वेस्टर की देखभाल कर रहा था। इस दरम्यान 11केवी के विधुत लाइन से हार्वेस्टर में विधुत करंट आ गया। अचानक करंट लगने से जसवीरसिंह बचाव को लेकर दौड़ा। लेकिन, कुछ ही दूरी पर जाकर गिर गया। मौके से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का गुरूवार को पोस्टमार्टम होगा।