सिरोही (रमेश टेलर) जावाल के महात्मा गांधी विधालय के खेल मैदान में वरुण एकेडमी स्कूल द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
बुधवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, सिरोही प्रधान हंसमुख मेघवाल, भाजपा जिला मंत्री छगनलाल घांची, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी राम पुरोहित एवं स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष हनीश रावल रहे।।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात अतिथियों एवं भामाशाहों को हार, साफा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विधालय के संचालक मुकेश सुथार ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया, इस दौरान विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रही टीम को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले पर्यवेक्षक, निर्णायक गण एवं दल प्रभारियों के साथ भामाशाहों को समानित कर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह शेखावत, हर चरण सिंह पुरोहित, कान सिंह, विजय सिंह, विक्रम माली, महेंद्र सिंह,छगन सिंह राव, प्रदीप दवे, रुपाराम, करण सिंह, गोवर्धन गर्ग, रतन सिंह, अनिल घांची, पावनी देवी, राजू भांड, सेवाराम संत, वर्षा प्रजापत, विक्रम लोहार, भावना पुरोहित, उम्मेंद राणा, पृथ्वीराज, पूजा लोहार, भाविका लोहार, उषा लोहार, एवं सोनल प्रजापत समेत अभिभावक मौजूद रहे।