पीड़िता ने एक बच्चे को पुलिस की मदद से स्वयं के कब्जे लेने की बात बताई
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के पिचावा निवासी तीन बच्चों की मां को कम दहेज के खातिर घर से बेघर करने एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष एक बच्चे को लेकर चले गए। पुलिस ने उसके बच्चे को कब्जे दिलाया। सुमेरपुर न्यायालय के जरिए दायर इस्तगासें के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पिचावा निवासी 27वर्षीय एक विवाहिता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका विवाह अभियुक्त सिंदरू निवासी कैलाश कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाजोंनुसार 28अप्रेल 2018 को पिचावा में सम्पन्न हुआ। विवाह के समय माता पिता ने स्त्रीधन के रूप में पलंग, अलमारी, चार कुर्सी, मजु, कोटी, बच्चे का झुला (घोरीया) व घर बिक्री का समस्त सामान कपडे लत्ते, बर्तन वगैरा देकर ससुराल भेजा था। विवाह के बाद पति कैलाश कुमार के साथ दाम्पत्य जीवन का निर्वहन किया।तीन सन्ताने क्रमशः जुड़वा दो पुत्रीया एवं एक पुत्र हुआ। विवाह के करीब 1 वर्ष बाद से ही पति कैलाश कुमार,सास कमला, ससुर वस्तीमल, देवर ललित, देरानी कोमल ने कम दहेज का सामान लाने के ताने दिए। दहेज में 50 हजार रूपये देने की बात पूर्ण नही होने पर क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया। पति कैलाश कुमार भी मारपीट करता रहा। कई बार उसके बाल खींचता व तरह तरह से प्रताडित करता रहा। रिपोर्ट में ने पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि 50 हजार लेकर आना। नही हो घर में कोई जरूरत नहीं है। 12अस्त को कम दहेज लाने व दहेज में 50 हजार रूपये लाकर देने की मांग पूर्ण नही करने पर मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया व स्त्रीधन भी हड़प कर दिया है एवं बच्चों को जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया। दूसरे दिन पुलिस के जरिये छोटे बच्चे को पति कैलाश कुमार से पुनः प्राप्त किया।