तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के चाणौद निवासी एक विवाहिता को शादी के 14साल बाद कम दहेज के खातिर ससुराल पक्ष ने मारपीट कर निकाल दिया। पीड़िता ने पिता के साथ थाना प्रभारी से शिकायत पेश की। पुलिस ने विवाहि
की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चाणौद हाल खिंवादंी निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसका विवाह चाणौद निवासी शैतानसिंह पुत्र अमरसिंह के साथ 2अप्रेल को सामाजिक रीति रिवाजोनुसार संपन्न हुआ। विवाह के समय माता-पिता व रिश्तेदारों द्वारा स्त्रीधन के रूप में सोेने के कान के झुमके, चांदी के सडा जोडी, घरेलु सामान, कपडे पांच जोडी, अलमारी, बेड, सिलाई मशीन, मजु, कोटी, टीवी एवं सम्पुर्ण रसोई एंवम घरेलु सामान देकर ससुराल विदा किया। उसके दाम्पत्य जीवन में दो संतान लडके 12वर्ष व 6 वर्ष का जन्म हुआ है।ससुराल वालो द्वारा विवाह के कुछ समय के बाद व्यवहार ठीक ठाक रहा। पति शैतानसिंह,ससुर अमरसिंह, सास पुष्पा कंवर, ननद मन्जु कवर, सविता कंवर, ननर्दोई विक्रमसिंह, जेठ देवर मदनसिंह की सिखावट मे आकर बिना किसी वजह से तंग व परेशान करने लगे। कम दहेज के खातिर उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करते रहे। 51,000 रुपये रुपये की मांग रखी। पूर्व मे भी 20,000 बीस हजार रुपये दिये गये। लेकिन दहेज की मांग को पूर्ण नही होने पर समय पर खाना भी नहीं देते थे। 9सितबंर को रात को दहेज की मांग कर ससुराल पक्ष ने एक राय होकर मारपीट की।