तखतगढ़ (पाली)।आगामी चुनावों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने को लेकर पावा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा आठवीं की छात्रा राधिका, द्वितीय स्थान कोमल एवं तृतीय स्थान कक्षा सातवीं की छात्रा संध्या ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर ईश्वरदास मीना, शिक्षक मनीष सागर एवं सोहनलाल द्वारा मतदान के अधिकार एवं महत्व पर विशेष चर्चा की गई।इस मौके पर अध्यापक रोहिताश कुमार,राकेश गर्ग,भवानी सिंह एवं दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दी दिवस पर प्रतियोगिता में झलकी प्रतिस्पर्धा -आहोर उपखंड क्षेत्र में गुडाइन्द्रपुरा के कमला उच्च प्राथमिक बाल विद्या मंदिर में बुधवार को ‘ हिन्दी दिवस ‘ मनाया गया । कार्यवाहक प्रधानाध्यापक फूलचंद सोलंकी के निर्देशन में निबंध , भाषण , पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रभारी अध्यापक प्रवीण कुमार माधव ने बताया कि ‘हिंदी दिवस’ पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस दौरान अध्यापक शंकरलाल कुमावत , प्रवीण कुमार मीणा , अध्यापिका सितूसिंह , सीता गहलोत , मनीषा कुमावत समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।