Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमनशे के सौदागरों (अफीम एवं शराब तस्करों) के खिलाफ कार्यवाही जारी

नशे के सौदागरों (अफीम एवं शराब तस्करों) के खिलाफ कार्यवाही जारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ अफीम ( वजन 505 ग्राम) सहित एक३€ आरोपी गिरफ्तार

– 210 पेटी शराब मय पिकअप गाडी के साथ एक मूलजिम गिरफ्तार

-36 लाख रूपये अनुमानित लागत की 50 किलो चांदी के साथ दो गिरफतार

तखतगढ़(पाली)।नशे के सौदागरों (अफीम एवं शराब तस्करों) के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम ( वजन 505 ग्राम) सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। वही, 210 पेटी शराब मय पिकअप गाडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 36 लाख रूपये अनुमानित लागत की 50 किलो चांदी के साथ दो गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं आगामी चुनावों के मध्येनजर स्पेशल कार्यवाही करते हुए फालना थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह मय टीम ने रविवार को मादक पदार्थ अफीम वजन 505 ग्राम एवं सांडेराव थाना प्रभारी भारतसिंह रावत की टीम ने शनिवार को 50 किलो चांदी के आभुषण व सिल्लियां एवं रात्री में 210 पेटी शराब मय पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया।

पुलिस थाना सांडेराव-शनिवार रात्री में पिकअप में सवार आरोपी सुरेश चन्द पुत्र अभयराज ढोली उम्र 32 साल पेशा ड्राईवर निवासी भूरीयासनी पुलिस थाना मेडता जिला नागोर द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में दौराने नाकाबंदी पुलिस जाप्ता को देख कर अवैध शराब से भरी हुई पिकअप गाडी भागने की कोशिश की।पुलिस टीम ने पिकअप मय चालक को बिरामी में दस्तयाब कर अवैध शराब से भरी हुई 210 पेटी शराब मय पिकअप गाडी को बरामद कर आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार, रात्री में सुरेश सैन व कमल राव द्वारा संदिग्ध 50 किलो चांदी के आभूषण व सिल्लीया करीब अनुमानित किमत 36 लाख की अपने कब्जे में रखने पर उक्त 50 किलो चांदी बरामद कर धारा 102 जब्त की है।
पुलिस थाना फालना- रविवार को थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह मय जाप्ता द्वारा रानी तिराये पर नाकाबन्दी की जा रही थी दौराने बस बाली की तरफ से आई।जिसको रुकवाकर यात्रियों को चैक करने लगे तो एक व्यक्ति बैग लेकर भागने लगा। जिसको जाप्ता की मुस्तेदी से घेरा देकर दस्तयाब कर एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन 505 ग्राम जब्त कर आरोपी रघुवीरसिंह को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में सफलता हासिल की आरोपी से पुछताछ जारी है।

ये थे कार्यवाही की टीम में – फालना थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह,सांडेराव थाना प्रभारी भारतसिह रावत,गुड़ा एंदला थाना प्रभारी सुमेरदान,तखतगढ़ थाना प्रभारी कैलाश दान,देसूरी थाना प्रभारी रविन्द्रपालसिंह, साण्डेराव एएसआई पुखराज, फालना हैड कांस्टेबल गणपतसिंह, कांस्टेबल आसुराम,मदनसिंह आदि ने कार्रवाई की।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े