चोरी का सामान सहित दो को किया गिरफ्तार*
सिरोही – (रमेश टेलर)बरलुट थाना क्षेत्र के कैलाशनगर में करीब 15 दिन पहले अध्यापक के घर मे चोरी होने पर पुलिस ने राजफाश कर दो जनों को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार कैलाशनगर निवासी अशोक उर्फ अस्माल पुत्र गणेशराम जोगी व जावाल निवासी नरपत कुमार पुत्र प्रभुराम कीर माली को गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
पुलिस के अनुसार 12 सितम्बर को पुनक कला ( रामसीन) हाल कैलाशनगर निवासी भगवाना राम पुत्र निम्बाराम देवासी ने रिपोर्ट देकर बताया कि झाड़ोलीवीर में मेरा निजी विद्यालय संचलित है। मै कैलाशनगर में किराए के मकान में निवास करता हूँ। इस दौरान 30 अगस्त को रक्षा बंधन होने से मै सपरिवार 29 अगस्त को पैतृक गांव गए हुए थे । इस दरम्यान चोरों ने घर ताले तोड़कर एक लेपटॉप, 45000 रुपये नकद समेत अन्य सामान चुरा ले गए।
जिस पर बरलूट पुकिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुशंधान शुरू किया । इसमे तकनीकी सहायता व मुखबिर की इतला पर चोरी करने वाल दो को गिरफ्तार किया।