तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ कस्बे में बीतें 24घंटें में 52एमएम बारिश दर्ज की गई है। रविवार शाम तक 25व सोमवार अलसुबह को 27एमएम बारिश हो चुकी है।अब तक तखतगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते पुरे वर्ष में 1067एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। रविवार सुबह से दोपहर तीन बजे तक रूक रूक कर दौर जारी रहा। वही,सोमवार तीन बजे फिर बारिश का दौर जारी रहा।मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर रहा। सुबह से भगवान सूर्य के दर्शन नही हुआ।

किसानों के चेहरों पर खुशी-
जवाई बांध के गेटों को ऊंचा उठाने व अधिक मात्रा में पानी की निकासी होने से नदी में तेज प्रवाह से पानी बहा। यह पानी आहोर से आगे निकल गया है। नदी में पानी के प्रवाह से नदी के आस-पास के क्षेत्रों में भू-जल स्तर बढ़ेगा और सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा। इससे किसानों के चेहरों पर खुशी है।
ऑरेंज अलर्ट जारी–
जालोर जिले में रविवार को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश व पड़ोसी राज्य से जुड़ा एक चक्रवाती परिसंचरण अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र के उत्तरी भागों और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व राजस्थान में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। मानसून की ट्रफ जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। पश्चिम में निम्न दबाव क्षेत्र का केंद्र बना है।
