जालोर ।राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नम्बर वन राजस्थान, चलो पंचायत, मेरा पहला वोट और बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो की शुरुआत कर प्रदेश के प्रभारी मोहम्मद शाहिद व संभाग प्रभारी लक्ष्मण सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को शाम 4 बजे आहोर में किया जाएगा।
युवा कांग्रेस जालोर के कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष दीपक थांवला ने बताया कि प्रभारी मोहम्मद शाहिद राजस्थान के दौरे पर है, तथा प्रत्येक जिले में जाकर तमाम कैंपेन की शुरुआत कर जनसभा का आयोजन कर रहे है, इसी कड़ी में जालोर में मंगलवार को सभा का आयोजन होगा।जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे।
