मुक्केबाजी में सांकरणा के मुक्केबाज रहे प्रथम
भाद्राजून। अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून में चल रही 67वी जिला स्तरीय मुक्केबाजी व कराटे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में कराटे में जहाँ अमर ज्योति भाद्राजून का दबा दबा रहा। वही मुक्केबाजी में सांकरणा ने बाजी मारी।
खेल प्रभारी शेलेन्द्र पूरी ने बताया कि फाइनल मुकाबलों में कराटे 40 किग्रा वर्ग में सज्जन सिह, 45 किग्रा वर्ग में रविन्द्र, 50 किलो वर्ग में यशपाल पूरी, 19 छात्र वर्ग में अरमान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। छात्रा वर्ग में अमर ज्योति की अनु व सोनू ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही अमर ज्योति के अरमान खान व राउमावि भाद्राजून की छात्रा पूनम राठौड़ को बेस्ट कराटे प्लेयर घोषित किया गया।
वही मुक्केबाजी में सांकरणा के प्रवीण कुमार व किंजल राजपुरोहित, विधा भारती जालोर की साक्षी राजपुरिहित, सेंट पॉल के लोकेंद्र व भाद्राजून के नरेश ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किये। दिन भर चले रोचक मुकाबलों को देखने के लिए बच्चों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजक सचिव हनुमान सिह बिठू ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा। जिसमें सवाराम पटेल पीसीसी सदस्य मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लीला राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि होंगें।