तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र में इन दिनों विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर चोरी के मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते महिने कोसेलाव के लिलकी फार्म स्थित एक बेरे से चोरी के बाद गुरूवार रात्री में चोरो ने बिठीया सरहद से वारदात को अंजाम दिया है। तखतगढ़ ग्रामीण डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता नारायण सिंह राव ने पुलिस थाना तखतगढ़ में इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में बताया कि बिट्स निवासी महेंद्रसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह के कृषि कुएं से अज्ञात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी कर ले उड़े। राव ने बताया कि करीब 55000 का नुकसान हुआ है।
तखतगढ़ पुलिस पर लग रहे सवाल की निशान- तखतगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के चलते पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।