तख्तगढ ।समीपवर्ती पावा गांव के भाटियो वाला बेरा पर शुक्रवार को रेट स्नेक को कैप्चर विपुल सोनी और पारस माली ने पकड़ा। गणेश चौंधरी ने स्वयं के बेरे पर स्नेक की सूचना दी। सूचना पर दोनो ने मौके पर पहुंचकर रेट स्नेक को कैप्चर किया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह जोधा व विजय सिंह मौजूद रहे। दरअसल,ये रैट स्नेक जिसे धामन या घोड़ा पछाड़ भी कहते हैं। यह जहरीला नहीं होता है। इसे किसानों का मित्र भी कहा जाता है।क्योंकि यह सबसे ज्यादा चूहों का शिकार करता हैं। पकड़े गए इंडियन रेट स्नैक पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम “टयास म्यूकोसस” है