सिरोही- (रमेश टेलर) जावाल के अर्बुदा माता मंदिर से मंगलवार को आबूपर्वत के अर्बुदा माता के दर्शन के लिए गाजे बाझे के साथ पैदल संघ रवाना हुआ। जिसमें दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालु डिझे की धुन पर नाचते गाते हुए शामिल हुए।
संघ के वरिष्ठ छगनलाल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमार वंश की कुलदेवी अर्बुदादेवी के दर्शन को यह 14 वा पैदल रवाना हुआ जिसमे अप्रवासी समाज बन्धु बड़े उत्साह के साथ तीन दिन पैदल चल कर माता के दरबार में पहुंच कर दर्शन कर सभी के खुशाहाली की कामाना करंगे। उन्होंने बताया कि यह पैदल संघ उड़, पाडिव, डोदुआ, वेलागरी, कर्षणगंज , सिरोड़ी , होते हुए मा दरबार मे गुरुवार को पहुच कर प्रसाद वितरण होगा।