–पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने सैकड़ाें कार्यकर्ताअाें के साथ जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली, जगह-जगह हुआ स्वागत
तखतगढ़(पाली)। आगामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए विधानसभा क्षेत्र मेें कांग्रेस काे मजबूत करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का सुमेरपुर क्षेत्र में गांव-गांव, शहर-शहर जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देकर लाभ लेने प्रेरित करने मंगलवार काे पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली गई। पालडीजाेड़ गांव स्थित पाठनारायणजी भगवान मंदिर पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। यह यात्रा पालडीजाेड़, बापूनगर, नेहरू नगर हाेते हुए सुमेरपुर भैरूजी मंदिर पहुंची। जहां से यात्रा मुख्य बाजार हाेते हुए गांधी मूर्ति हाेते हुए जालाेर चाैराहा से फिर जाखामाता मंदिर हाेते हुए कच्ची बस्ती जाखानगर पहुंची। वहां से यात्रा जवाई बांध राेड़ से महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी परिसर मंे से हाेकर निकली। इस दाैरान सुमरेपुर बाजार व मंडी के व्यापारियाें की अाेर से पूर्व प्रधान मेवाड़ा का जगह-जगह बहुमान किया गया। इसके बाद यात्रा कानपुरा गांव के लिए रवाना हुई। जहां ग्रामीणाें काे सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद संकल्प यात्रा सलाेदरिया, फतापुरा, पाेयणा गांवाें में पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अामजन माैजूद रहें।
मेहता प्याऊ पर किया स्वागत
यात्रा मुख्य बाजार से गुजरी ताे जगह-जगह पूर्व प्रधान मेवाड़ा का बहुमान किया गया। हनुमानजी मंदिर, मेहता प्याऊ के पास व्यापारियाें द्वारा पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला पहनाकर व पटाखे छाेड़कर बहुमान किया गया। यात्रा के दाैरान कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहें थे। यात्रा में महिलाअाें ने भी बढचढ कर भाग लिया। यात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्यजन ने भाग लिया।
महापुरूषाें काे किया याद
पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने महापुरूषाें काे याद किया व मंदिराें में दर्शन लाभ लेकर भगवान से क्षेत्र में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने की कामना की। भैरूचाैक पर भैरूजी मंदिर, हनुमानजी मंदिर, गांधी मूर्ति पर महात्मा गांधी की प्रतिमा, जालाेर चाैराहा पर भगतसिंह की प्रतिमा व कृषि मंडी के बाहर महाराजा उम्मेदसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
सर्वे के अाधार पर मिलेगा टिकट
पत्रकाराें से वार्ता करते हुए पूर्व प्रधान मेवाडा ने कहा कि िवधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर 121 में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने जन सेवा संकल्प यात्रा िनकाली जा रहीं है। यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें काे अंितम छाेर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा जिससे कांग्रेस संगठन काे इस यात्रा से मजबूती मिलेगी। विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की बात पर कहा कि इस बार पार्टी द्वारा सर्वे के अाधार पर टिकट देने की बात कहीं गई है अाेर सर्वे रिपाेर्ट मेरे से अच्छी किसी की नहीं है। हरिशंकर मेवाड़ा, जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान सुमेरपुर।