तखतगढ़(पाली)।समीपवर्ती भारूंदा गांव स्थित रामदेव मंदिर परिसर में बुधवार काे लोक देवता बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयाेजन संत कासी बाबा चेतन धुणा डाेडियाली एवं मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में किया जाएगा। श्री बाबा रामदेव नवयुवक मंडल मेघवाल समाज की अाेर से अायाेजित भजन संध्या में उदयपुर के गायक कलाकार पुष्कर सांखला व नृत्य कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंडल के टेकाराम ने बताया कि यह 11वां वार्षिक मेला अायाेजित हाेगा। अायाेजन काे लेकर मंदिर को विभिन्न रंग बिरंगी राेशनी व फूलाें से सजाया गया है। बुधवार सवेरे रामदेव जी की विशाल शाेभायात्रा गांव में निकाली जाएगी। उसके बाद शाम प्रसादी हाेगी व रात में भजन संध्या का अायाेजन हाेगा। अायाेजन की तैयारियाें काे लेकर मंडल सदस्य जुटे हुए है।