मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार जब्त
-थाना सुमेरपुर व साण्डेराव क्षेत्र में नकबजनी की वारदाते करना स्वीकार किया
– दो विधि से संर्घषरत किशोर को लिया सरक्षण में
तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ पुलिस ने पाली,जालोर एवं सिरोही जिलों में ट्रांसफाॅर्मर चोरों की गैंग का पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दर्जन से अधिक ट्रांसफोर्मर चोरी की वारदातें कबूली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो विधि से संर्घषरत किशोर को संरक्षण में लिया है। पुलिस थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 21सितबंर 23 की मध्य रात्री सरहद बिठीया तखतगढ़ में हुई ट्रासफोर्मर चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ को लेकर बाली एएसपी हर्ष रत्नु के मार्गदर्शन में सुमेरपुर सीओ भुपेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाशदान बारहठ तखतगढ़ के नेतृत्व म टीम का गठन किया। थानाधिकारी के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर व पम्परागत पुलिस के तरीको से संदिग्धों को चिन्हित कर दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ करने पर मुल्जिमानों द्वारा थाना तखतगढ़, सुमेरपुर, नाणा, साण्डेराव, रानी, देसुरी बाली, सादड़ी जिला पाली, जालोर व सिरोही में हुई ट्रांसफोर्मर चोरी की वारदात करना कबूल किया है।आरोपियों ने पुराड़ा में धन्ना पूरा रोजड़ा पुलिस थाना सुमेरपुर व थाना साण्डेराव क्षेत्र में नकबजनी की वारदाते करना स्वीकार किया है व अन्य चोरी नकबजनी की वारदातों के बारे पूछताछ की जा रही हैं। ट्रांसफोर्मर चोरी व नकबजनी में मुख्य अभियुक्त अना राम व उसके अन्य सहयोगियों की तलाश हेतु टीम भेजी गई है। पाली, जालौर सिरोही में लगातार हो रही ट्रांसफोर्मर चोरी व नकबजनी की वारदातो को हैड कांस्टेबल पदमाराम व कांस्टेबल सांवला राम विशेष भुमिका रहीं।
ये थे दर्ज मामले– तखतगढ़ डिस्काॅम ग्रामीण के कनिष्ट अभियंता नारायणसिंह पुत्र दलपतसिंह राव निवासी कोरटा ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि तखतगढ़ रोड गांव बिठिया मे महेन्द्रसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह राजपुत के खेत पर सिंगल फेज 5 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। दिनांक 21सितबंर 2023 की रात्रि करीब 12 बजे ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिससे सरकारी सम्पति का नुकसान हुआ। इससे पुलिस थाना तखतगढ़ ग्राम कोसेलाव में लिलकी फार्म में ट्रांसफोर्मर व चन्ने की बोरिया चोरी करने की घटना को लेकर चोरों ने अंजमा दिया।
–यू करते चोरी– अलग-अलग स्थानो पर दिन के समय रैकी कर ट्रांसफाॅर्मर चिन्हित कर अपनी गैंग के सदस्यों के साथ रात्री में ट्रासफोर्मर या डीपी तोड़कर उसके अन्दर से तांबा चोरी कर ले जाते थे।
ये आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार-सिरोही जिले के शिवगंज के संतोषी नगर निवासी नारायण राम पुत्र रामा राम जाति जोगी , उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के क्यारी निवासी शेरा राम पुत्र रणछा राम जाति गमेती एपवं पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नाडी मोहल्ला निवासी जावेद खत्री पुत्र बन्दु हसन खत्री मुसलमान के अलावा घटना में शरीक 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत किशोरों को सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया है।