तखतगढ़(पाली)।सनातन धर्म की पताका फहराकर कस्बेे के सद्गुरु श्री त्रिकमदास धाम लौटे अभयदास महाराज का नगरवासियों ने स्वागत किया। श्री भारत माता मंदिर विकास कमेटी तखतगढ़ के पदाधिकारीयों द्वारा प्रेमपूर्वक आदर एवं सम्मान किया गया।पदाधिकारीयों द्वारा भव्यता के साथ स्वागत-सत्कार किया गया।इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह,व्यापार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र चांदोरा,अमृत सुथार,रामसिंह,ललित सिंह, अर्जुनसिह, महिला मंडल अध्यक्ष वीणा रावल,राजेश मेवाड़ा आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है.. यह अविस्मरणीय पल रहा। धाम में नागरिकों द्वारा सम्मान समारोह को यादगार बनाने के लिए जो प्रयास किए गए थे। वे सराहनीय रहे।मैं गणमान्य सदस्यों द्वारा जिस आत्मीयता के साथ मेरा स्वागत और सत्कार किया गया उसके लिए साधुवाद ज्ञापित करता हूं। आप सभी का यह प्रेम और सम्मान देखकर मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई। मैं नगरवासियों के उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। आप सभी सदा ऐसे ही प्रसन्न रहे।अभयदास महाराज,तखतगढ़ ।