जावाल नगरापालिका क्षेत्र के वार्ड 9 में टॉवर नही लगाने को ले कर दिया ज्ञापन
जावाल (सिरोही)। नगरापालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में बने कॉम्प्लेक्स पर टॉवर नही लगाने को ले कर बुधवार को वार्ड वासियों ने पालिका पहुंच कर पालिका अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि आबादी क्षेत्र में टॉवर लग ने से क्षेत्र वासियों को रेडिएशन का खतरा होगा, जिस कारण यहां टॉवर लगाने की आपत्ति जताई, साथ ही ज्ञापन में मांग की है कि क़्या पालिका द्वारा टॉवर लगाने की अनुमति दी है..?
इस दौरान काफी संख्या में वार्ड वासी साथ रहे।न