सिरोही (रमेश टेलर)सिरोही पालिका पार्षद एवं भाजपा विधानसभा सह संयोजक अरुण ओझा ने बुधवार को महामहीम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें सिरोही नगर परिषद द्वारा चौराहो का सौंदर्य करण किया जा रहा है जिसमें हिंदू देवी देवताओं व ऋषि मुनियों की मूर्तियां को नगर परिषद द्वारा चौराहे पर स्टैचू के रूप में लगाया जा रहा है जिससे हिंदू देवी – देवताओं व ऋषि मुनियों का अपमान हो रहा है क्योंकि सनातन धर्म की वैदिक संस्कृति में मूर्तियो को प्राण प्रतिष्ठा करके मंदिरों में स्थापित किया जाता है नगर परिषद द्वारा देवताओं व ऋषि मुनियों की मूर्तियों को आम चौराहे पर लगाकर हमारे धार्मिक भावना को आहत किया जा रहा है
साथ ही सौंदर्य करण के नाम पर ऐसे मुख्य मार्ग व हाईवे से लगते हुए ऐसी जगह पर ही मूर्तियां लगाई जा रही है जहां भारी दुर्घटना जनहानि होने की संभावना भी है
अतः इसे अविलम्ब रोका जावे।।
इस दौरान काफी संख्या में गणमान्य लोग साथ रहे।