सुमेरपुर ब्लाक की 52, पाली ब्लाक की 39 और रानी ब्लाक की 14 विधालयो में पुस्तको और अलमारी
तखतगढ़ (पाली)।सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त उच्च माध्यमिक विधालयों के वाचनालयों में विधायक कोष से ज्ञानवर्धक पुस्तकें व अलमारियाें का वितरण समारोह में विधायक जोराराम कुमावत के सानिध्य में हुआ। विधायक कुमावत ने बताया कि कई विधालयो के निरीक्षण के दौरान विधालयो में वाचनालय का अभाव और पुस्तको के नहीं होने की जानकारी मिलने पर छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु विधायक कोष से क्षेत्र के समस्त उच्च माध्यमिक विधालयो में वाचनालय हेतु महापुरुषों की जीवनी और संस्कार हेतु ज्ञानवर्धक पुस्तको का वितरण किया गया।इनके संधारण हेतु प्रत्येक विधालय में एक अलमारी भी दी गयी है | विधायक कुमावत ने बताया कि आज के बच्चे देश का भविष्य है और संस्कारित छात्र ही देश को प्रगति दे सकता है | उन्होंने भामाशाहो से भी आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा ज्ञानवर्धक पुस्तको को विधालय में दी जाए ताकि छात्रों को ज्यादा अवसर मिल सके |
इस अवसर पर सीबीईओ गोरधनसिंह राजपुरोहित ने भी वाचनालय हेतु अलमारी और पुस्तकों की आवश्यकता होने और विधायक कोष से उपलब्ध करवाने पर आभार जताया | सीबीईओ रविन्द्र त्रिवेदी ने भी विधालयो में सुविधाए उपलब्ध करवाने और बालको हेतु पुस्तको और अलमारी उपलब्ध करवाने पर आभार जताते हुए विधालयो में उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी दी और आगे भी विकास हेतु सहयोग की मांग की |
कार्यक्रम में आयोजक विधालय परिवार की और से प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह राणावत ने सभी का आभार जताया |
विधायक कुमावत की और से सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर ब्लाक की 52, पाली ब्लाक की 39 और रानी ब्लाक की 14 विधालयो में पुस्तको और अलमारी का वितरण विधायक कोष से किया गया है |
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अध्यक्ष उषा कँवर, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह राठोड, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश बोहरा, मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, श्रवण राठी, प्रेमचंद बरूत, नारायण लखमाजी कुमावत, नरेंद्र परिहार, रविकांत रावल, परबतसिंह पार्षद, अशोक सुथार, मुकेश मोदी, गोविन्द कुमार, विमल सुथार, दलपत देवड़ा सहित विधालय के समस्त स्टाफ और छात्र छात्रा उपस्थित रहे |