भाद्राजून -निकटवर्ती बाला में बस स्टैंड पर रांयल फ्रेंड ग्रुप द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा का बिराजमान कार्यक्रम हुआ ।बुधवार को शुभ मुहूर्त में हवन यज्ञ कर ढोल बाजे व डीजे पर नाचते-गाते ,झुमते व गुलाल उड़ाते हुए मुख्य बाजार से आखरीया होते हुए तालाब पर जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली ।और तालाब में विधि विधान से गणेश भगवान मूर्ति का विसर्जन किया गया ।इस अवसर पर राघवेन्द्र सिंह जोधा, नरपतसिंह,इन्द्र सिंह,जोधसिंह भायल,मनोहर सिंह,छगन सेन,श्यामसिंह जोधा,भंवरसिंह,रमेश कुमार, छैलसिंह, गोविन्द सिंह,विशनसिंह,राजुराम आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।