Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमआयुर्वेद विभाग में आयुष नर्सेज की भर्ती की मांग को लेकर सौपा...

आयुर्वेद विभाग में आयुष नर्सेज की भर्ती की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बंद पढ़े आयुर्वेद चिकित्सालयो की समस्या से अवगत करवाया

तखतगढ़(पाली)। सुमेरपुर में आयोजित विश्वकर्मा सर्किल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचने राज्य मंत्री एवम जन अभाव अभियोग समिती के अध्यक्ष पुखराज पाराशर को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निबाड़ा व मनोनीत पार्षद एवं युवा बोर्ड सदस्य शैतान कुमार के सानिध्य मे बेरोजगार आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल सुमेरपुर, व बेरोजगार आयुष नर्सेजकर्मियो ने जिले मे बंद पड़े आयुर्वेदिक चिकित्सालयो की स्थिति से अवगत करवाया और रिक्त पड़े आयुष नर्सेज के पदों पर भर्ती निकलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया की प्रदेश में आयुर्वेद नर्सेज के 1200 पद रिक्त पड़े है। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है।परंतु वित्तीय स्वीकृति एवं मंत्री के अनुमोदन के लिए भर्ती के पदों की फाइल अटकी हुई है। जिसको आचार संहिता लगने से पूर्व फाइल अनुमोदित कर भर्ती की विज्ञप्ति निकाली जाए। ज्ञापन में बताया कि अगर चुनावी आचार संहिता का कम समय रहने के कारण भर्ती नही निकल पाती हैं तो पाली जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सालयो में रिक्त पड़े पदों को यू टी बी (अर्जेंट टेंपरेरी बेस) के माध्यम से भरा जाए।जिससे लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज का लाभ मिल सके।पाराशर ने आश्वासन दिया कि जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर निंबाड़ा, युवा बोर्ड सदस्य शैतान कुमार, बेरोजगार आयुष नर्सिंग महासंघ राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल, बेरोजगार आयुष नर्सिंग कार्मिक प्रकाश परिहार, कमलेश कुमार, और हर्षवर्धन राठौर आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े