पेंपलेट बांट सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने को लेकर किया प्रेरित
– मेवाड़ा के नेतृत्व में 18 गांवाें से हाेकर निकाली यात्रा–
विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के हर गांव से हाेकर निकाली जाएगी यात्रा
तखतगढ़(पाली)। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं काे जन-जन तक पहुंचाने को लेकर पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में निकाली जा रहीं जन सेवा संकल्प यात्रा बुधवार काे तखतगढ़ सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवाें में हाेकर गुजरी।
जहां पूर्व प्रधान मेवाड़ा समेत कार्यकर्ताओं ने आमजन काे सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं वाला पेंपलेट वितरित कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। यात्रा काे गांव-गांव ढाणी-ढाणी समर्थन मिल रहा है। आमजन द्वारा तखतगढ़ कस्बे के नागचौक पर यात्रा का ढाेल-ढमाकाें व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। दरअसल,आगामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए विधानसभा क्षेत्र मेें कांग्रेस काे मजबूत करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का सुमेरपुर क्षेत्र में गांव-गांव, शहर-शहर जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देकर लाभ लेने प्रेरित करने पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में 26 सितंबर से लेकर 6 अक्टुबर तक जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली जा रहीं है।
जन-जन काे याेजनाओं के पेंपलेट बांटे-पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि यात्रा सवेरे 9 बजे शुरू हुई जाे पाेमावा, पुराड़ा, भारूंदा, नाेवी, रूपनगर, जाणा, बांकली, खिवांदी, राेजड़ा, नेतरा, सिंदरू, सांडेराव, दुजाना, बलाना, तखतगढ़,नयाखेड़ा हाेते हुए बिठीयां, बलुपुरा व माेरडू गांव में निकाली गई। इस दाैरान लाेगाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देते हुए याेजनाओं से संबंधित पेंपलेट वितिरत किए गए। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली जा रहीं है। यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें काे अंतिम छाेर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाकर लाभांवित करवाया जाएगा। यात्रा में महिलाओं ने भी बढचढ़ कर भाग लिया। यात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्यजन ने भाग लिया।
श्रमिकाें ने नरेगा में कम मजदूरी मिलने की जानकारी दी-
यात्रा भारूंदा गांव पहुंची ताे मेघवाल समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। नाेवी में सरपंच प्रतिनिधि विनाेद राठाैड़ के नेतृत्व में सैकड़ाें ग्रामीणाें ने पूर्व प्रधान मेेवाड़ा का ढाेल-ढमाकाें के साथ साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। रूपनगर में पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने गणेश महाराज की धूणी पर दर्शन कर लाभ लिया। यहां महिलाअाें ने पेयजल काे लेकर समस्या बताई की नरेगा में जाने के बाद पानी की सप्लाई दी जाती है। जिस पर पूर्व प्रधान ने नरेगा समय काे छाेड़कर सप्लाई िदलाने जलदाय विभाग एईएन से बात कर निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। कई महिलाअाें ने कहा कि हमे माेबाईल नहीं मिला है, नरेगा में मजदूरी भी कम मिल रहीं है। जिस पर पूर्व प्रधान ने समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।