–शैलसिंह बहादुर सिंह परमार गोगरा को अध्यक्ष चुने
तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती गोगरा रोड़ सैनिक कृषि फार्म परिसर में श्री बालेश्वर हनुमान व हिंगलाज माता मन्दिर निर्माण के लिए एक मीटिंग रखी गई।जिसमे निर्माण हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्व समिति से शैलसिंह बहादुर सिंह परमार गोगरा को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर नारायण सिंह जय सिंहजी राजपुरोहित,महासचिव पद पर गजेंद्र सिंह, सचिव पद पर दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष पद रर छोगाराम कंवला, महामंत्री पद पर भंवर सिंह पृथ्वी सिंह, प्रचार मंत्री पद पर करण देवासी को बनाया गया।इस मौके पर दलपत सिंह,संयोजक तोलजी प्रजपत गोलिया, हिरदान रतनु, पुनमचन्द, बद्री लाल वैष्णव, अमृत चाँदराई,कपुराजी भील गोगरा आदि मौजूद रहे।