तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के नेतरा ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत करवाए गए निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। दरअसल, विभिन्न मदों से पूर्व में कार्यो की स्वीकृति जारी हुई थी।रविवार को लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत सहित समस्त अतिथियों का माला और साफा पहना कर सम्मान किया गया और ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा विकास कार्यो की जानकारी दी |
नेतरा ग्राम पंचायत में विधायक मद से स्वीकृत कालिया बाबा रोजडा ढाणी में बस स्टैंड पर टिन शेड निर्माण कार्य, पराखिया में गंवाई पेचके का जीर्णोद्धार कार्य, वाराही माताजी चौक में रंगीन सी.सी. ब्लॉक लगाने का कार्य इत्यादि कार्यो का लोकार्पण किया गया| इसी के साथ उन्होंने नेतरा में वाराही माताजी मेले में भी भाग लिया |
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी | साथ ही विधायक कुमावत के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा और भामाशाहो के द्वारा गाँव में विकास कार्यो में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया | विपरीत सरकार में भी उन्होंने अपने प्रयासों के द्वारा करवाए गए विकास कार्यो की जानकारी दी| इसी के साथ विधायक कुमावत ने नेतरा गाँव में विभिन्न योजना में स्वीकृत हुए हैण्डपंप, ट्यूबवेल के स्वीकृति और जल जीवन मिशन योजना में स्वीकृत हुए कार्यो की जानकारी दी| वही विधायक मद से स्वीकृत अन्य कार्यो को पूर्ण करवाने हेतु ग्राम पंचायत प्रशासन को निर्देश दिए |
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत सहित सुमेरपुर पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कँवर गजेन्द्र सिंह, जिला परिषद् सदस्य हरिशंकर मेवाडा, पूर्व उपप्रधान और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करणसिंह राजपुरोहित, नेतरा सरपंच छगनलाल, कोरटा सरपंच गजेन्द्र सिंह, उपसरपंच जगदीश सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह राजपुरोहित चान्चोडी, करण सिंह राजपुरोहित पराखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे |