तखतगढ़(पाली)। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर ) व जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस. डी. एम.) हरी सिंह देवल के निर्देशन में रविवार को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर में शतायु मतदाताओ का सम्मान पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारी द्वारा किया गया। सुमेरपुर शहरी क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में प्रयवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारी द्वारा शतायु वरिष्ठ मतदाता श्रीमति सुमटी बाई , 111 वर्षीय के घर जाकर शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मान दिया गया।साथ ही,क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ शतायु मतदाता का भी घर घर जाकर सम्मान किया। जिससे युवा मतदाता और महिला मतदाता मतदान के प्रति जागरुक और अपने मताधिकार का प्रयोग कर , लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी का निर्वहन करे।इस अवसर पर सुमेरपुर शहरी क्षेत्र के प्रयवेक्षक प्रदीप वैष्णव और बूथ लेवल अधिकारी करण सिंह, भीकाराम , श्रवण कुमार उपस्थित रहे।