विधायक लोढा ने अरठवाडा में ३३ केवी जीएसएस का किया लोकार्पण_
कैलाश नगर. (मनोहर सिंह राठौड़)
मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने कहा कि कोई कार्य जब तक सफल नहीं होता जब तक कि उसका बुनियादी ढांचा मजबूत नहीं होता। क्षेत्र में लंबे समय से काश्तकार दिन के समय बिजली देने की मांग करते आ रहे है। लेकिन इसके लिए पहले बुनियादी ढांचा तैयार नहीं था। पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान बिजली सुधार के लिए कार्य किए गए है। उसके परिणाम भी शीघ्र ही सामने आएंगे।
विधायक लोढा रविवार को अरठवाडा गांव में ३३ केवी जीएसएस के लोकार्पण समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि किसानों की यह मांग रहती है कि उन्हें रात के बजाय दिन में बिजली दी जाए। लेकिन पहले इसके लिए स्ट्रेक्चर तैयार नहीं था। इस वजह से दिन के समय बिजली देना मुमकिन नहीं था। किसानों की यह मांग भी जायज थी। इसके लिए विधायक निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र में बिजली सुधार के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया। इसके लिए दांतराई में २३० केवी जीएसएस, जावाल में १३२ केवी जीएसएस, सात ३३ केवी जीएसएस और उसके बाद पांच और नए ३३ केवी जीएसएस स्वीकृत करवाए गए है। इनमें से कई जीएसएस का कार्य पूर्ण हो चुका है। बिजली सुधार के लिए किए गए इन प्रयासों के पूरी तरह से अमलीजामा पहनने के बाद किसानों को दिन के समय बिजली देना संभव हो सकेगा।
समारोह में विधायक लोढा ने कहा कि हमें नए जमाने के अनुसार बदलना होगा। यदि हम बदलाव के साथ नहीं बदले तो आप मानकर चले कि आप पिछड जाओगे। विधायक ने कहा कि हमारी बेटियों में भी बहुत प्रतिभाएं है लेकिन हम उनकी प्रतिभा को आगे नहीं ला पा रहे है। उन्हें आगे लाने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि कुदरत ने प्रत्येक व्यक्ति को योज्यता दी है, लेकिन हम उसकी पहचान नहीं कर पाते। आप यह संकल्प ले कि चाहे लडका हो या फिर लडकी उसे स्नातक तक की शिक्षा अवश्य प्रदान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए भी पूरे प्रयास किए गए है। वर्ष २०१८ से पहले हमारे यहां केवल चार महाविद्यालय हुआ करते थे। आज इन पांच सालों में सात नए महाविद्यालय खोले गए है। स्कूलों को क्रमोन्नत करवाया गया है। वहां पढाई का माहौल कैसे तैयार हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। उसी का परिणाम है कि पिछले सालों में सरकारी स्कूलों के परिणाम पहले से काफी बेहतर मिले है।
शीघ्र प्रारंभ होगा जवाई पेयजल योजना का कार्य
विधायक लोढा ने कहा कि तहसील क्षेत्र के गांवों में पेयजल के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह कर तहसील के ६८ गांवों में जवाई से पेयजल की आपूर्ति करवाने के लिए १२६ करोड की पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है। इन गांवों के लिए जवाई बांध से १००० क्यूसेक पानी आरक्षित भी करवाया गया है। संभव है कि इस योजना का शुभारंभ आगामी ६ अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करें। सिरोही के गांवों को भी जवाई से पानी उपलब्ध करवाने के लिए डीपीसी तैयार करवाई गई है। बत्तीसा नाला परियोजना को मुर्तरूप प्रदान किया गया है। उम्मीद है कि इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र का पेयजल संकट खत्म हो जाएगा।
शिलालेख का किया अनावरण
इससे पूर्व विधायक लोढ़ा के अरठवाड़ा पहुंचने पर ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश भील के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका ढोल ढमाकों के साथ साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने विधि विधान पूर्वक शीलालेख का अनावरण कर जीएसएस का लोकार्पण किया।