विधायक लोढा ने श्रीजी पंप पर गुजरात गैस की पीएनजी व सीएनजी की मुख्य गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ_
सिरोही। गुजरात गैस लिमिटेड की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए घर घर पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस पीएनजी एवं वाहनों के संचालन के लिए सीएनजी गैस की मुख्य पाइप लाइन प्रोजेक्ट का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने समारोह पूर्वक किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, पुलिस उपाधीक्षक विवेकसिंह, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, डॉ सुरेश भंडारी, प्रकाश गांधी, महादेव महिला मंडल अध्यक्ष उषा सोनी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि कुदरत ने प्रत्येक व्यक्ति को क्षमता दी है, उसे गुणों से नवाजा है। यह अलग बात है कि वह व्यक्ति अपनी क्षमता का उपयोग किस तरह से करता है। यदि एक मजदूर की बात करें तो वह भारी से भारी बोरी को कुछ ही मिनटों में लॉरी पर डाल सकता है यह उसकी प्रतिभा है, लेकिन यदि वहीं कार्य हमसे करने को कहा जाए तो वह कार्य नहीं कर सकेंगे। कुदरत की यह कृपा सभी पर होती है। विधायक ने कहा कि इसी तरह मार्केटिंग भी एक कला है, व्यापार को बढाने का तरीका है। यह आवश्यक है कि आपका ध्यान आपके लक्ष्य की तरफ होना चाहिए। उस लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लेकर चलेंगे तो यह मानकर चले कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीति में भी यह कला होती है। विधायक ने कहा कि इसी कला की बदौलत उन्होंने भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य जो केन्द्र के अधिन थे, उन्हें केन्द्रीय मंत्रियों के माध्यम से करवाया है। इस मौके पर विधायक ने कंपनी के संचालकों तथा स्थानीय वितरक जितेन्द्रसिंह राव एवं श्रवणसिंह राव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाइप लाइन के माध्यम से गैस मिलेगी तो आम जन को सुविधा भी होगी तथा पर्यावरण का भी संरक्षण होगा। इस मौके पर विधायक ने यह भी कहा कि आप जिस संयम लोढा की तारिफ करते हो, उस संयम लोढा का निर्माण आप लोगों ने ही किया है। आपके ही आशीर्वाद से विधायक जैसे पद पर पहुंचे है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो सपने देखे है उन सपनों को पूरा करने के लिए दिल मिलाकर कार्य करेंगे। समारोह को गुजरात गैस के ओएसडी मुकेश जसपरा एवं जालोर सिरोही गुजरात गैस लिमिटेड के प्रबंधक भावेश दवे, गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार आदि ने भी संबोधित किया। स्थानीय वितरक जितेन्द्रसिंह राव ने सभी का आभार प्रकट किया। इससे पूर्व विधायक लोढा ने विधिवत रूप से शीलालेख का अनावरण कर पाइप लाइन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जवानसिंह राव, हमीरसिंह राव, पार्षद जयंतिलाल सोनी, कस्तुर घांची, राजेन्द्रसिंह, अल्पेश माली, मालमसिंह, अरविंद परारिया, राजेन्द्र माली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रवीण जैन, दिनेश सांकरिया, नरेन्द्र भाई जैन, सोमप्रसाद साहिल, सीमा गहलोत, सनातन धर्म महिला सेवा समिति की अध्यक्ष उषा अग्रवाल, नम्रता शर्मा, नफीसा सिलावट, ओमबाला परमार, बलवीरसिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।