भाद्राजून। पुलिस थाना भाद्राजून में शनिवार को एक गुमशुदगी दर्ज हुई, जिसमे भाद्राजून तहसील के किशनगढ़ गांव निवासी गमनाराम (40) पुत्र संग्रामाराम जाति चौधरी के परिजनों द्वारा दी गई गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार किशनगढ़ निवासी मंगलाराम पुत्र संग्रामाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई गमनाराम शुक्रवार दोपहर 3 बजे आहोर कामकाज के लिए घर से चला गया था। लापता युवक के भाई ने बताया की वह मोबाइल भी साथ नहीं ले गया। आसपास गांवों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई लेकिन, अभी तक उसका पता नहीं चला है। जानकारी मिलने पर 7726847213 पर सम्पर्क करें।