कैलाशनगर थाना क्षेत्र के नारादरा की घटना।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा
सिरोही- (रमेश टेलर) कैलाशनगर थाना क्षेत्र के नारादरा गांव के एक खेत मे युवक ने अपने गले मे पेड़ (जाल) से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वही सूचना पर कैलाशनगर थाना प्रभारी घीसुलाल ने मौके पर पहुंचे। और शव को अपने कब्जे में ले कर कैलाशनगर सरकारी अस्पताल लाया गया । जहा पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया।पुलिस के अनुसार मृतक के भाई हंसाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरे भाई पोमाराम पुत्र दलाराम नारादरा निवासी ने अज्ञात कारणों से खेत मे पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या की है ।वही आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हुआ है पुलिस जांच कर रही हैं।